23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

प्रतिनिधि, सुपौल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस बाबत संघ की बैठक का आयोजन शनिवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संघ भवन में किया गया. अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि समान काम […]

प्रतिनिधि, सुपौल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इस बाबत संघ की बैठक का आयोजन शनिवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संघ भवन में किया गया. अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि समान काम का समान वेतन सहित अन्य मांगों की पूर्ति के लिए संघ द्वारा हड़ताल का निर्णय लिया गया है. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव नूनू मणि सिंह ने संघ के सदस्यों को विगत 27 मार्च से 25 अप्रैल तक निर्धारित आंदोलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति मात्र एक छलावा है. इसका जवाब जिले के सभी शिक्षक मुस्तैदी के साथ हड़ताल को सफल बना कर देंगे. मौके पर उप प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि हड़ताल की अवधि में किसी भी विद्यालय का ताला नहीं खुले, इसके लिए अंचल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक पर्यवेक्षण टीम गठित की गयी है. यह टीम अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रति दिन जिला संघ कार्यालय को देगी. उन्होंने हक की इस लड़ाई में सभी शिक्षकों से सहयोग की अपील की. बैठक के दौरान भूकंप त्रासदी में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. साथ ही भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ शिक्षकों से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का आह्वान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें