18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाई खाने से दर्जनों लोग बीमार

पिपरा. प्रखंड के दुबियाही पंचायत में बुधवार की शाम विषाक्त मिठाई खाने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गये. पीएचसी में उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. दुबियाही निवासी हरिनारायण मंडल की बेटी रिंकू कुमारी की शादी की तिथि 27 अप्रैल को तय थी. तय कार्यक्रम के अनुसार वधु पक्ष द्वारा […]

पिपरा. प्रखंड के दुबियाही पंचायत में बुधवार की शाम विषाक्त मिठाई खाने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गये. पीएचसी में उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. दुबियाही निवासी हरिनारायण मंडल की बेटी रिंकू कुमारी की शादी की तिथि 27 अप्रैल को तय थी. तय कार्यक्रम के अनुसार वधु पक्ष द्वारा मिठाई आदि तैयार करवा लिया गया था. इसी बीच 26 अप्रैल को एक निकट संबंधी की मृत्यु हो जाने के कारण शादी की तिथि को आगे के लिए टाल दिया गया. इधर शादी स्थगित होने के उपरांत वधु पक्ष द्वारा बुधवार को पूर्व से बना कर रखे मिठाई को ग्रामीणों के बीच बांट दिया गया. मिठाई खाते ही लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. ग्रामीणों द्वारा बीमार बच्चों व महिलाओं को पीएचसी लाया गया. जहां उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बतायी जा रही है. बीमार लोगों में प्रिया कुमारी, नंदकिशोर मंडल, वीणा देवी आदि शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी साह ने बताया कि बीमार सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें