18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस

फोटो-11कैप्सन- जुलूस में शामिल शिक्षक प्रतिनिधि,सुपौल समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा गुरुवार की शाम जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला गया. सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुई मशाल जुलूस में शामिल शिक्षकों ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. जुलूस का […]

फोटो-11कैप्सन- जुलूस में शामिल शिक्षक प्रतिनिधि,सुपौल समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा गुरुवार की शाम जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला गया. सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुई मशाल जुलूस में शामिल शिक्षकों ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. जुलूस का समापन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. जहां संघ द्वारा बीडीओ को मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा गया. जुलूस का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रमंडलीय संयुक्त सचिव डॉ प्रणव कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य सत्य नारायण यादव , हीरा नाथ मिश्र व प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र पोद्दार ने कहा कि मांगों के समर्थन में संघ का आंदोलन जारी है. उन्होंने बताया कि संघ के आह्वान पर 01 मई से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे. साथ ही भूकंप राहत कार्य को छोर कर मूल्यांकन, परीक्षा, नामांकन आदि विभागीय कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा. साथ ही विद्यालयों में पूर्णरुपेण तालाबंदी की जायेगी. इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार संतोष, मो शमशाद आलम, अरविंद कुमार, विश्व विजय कुमार, देव वर्धन कुमार, सुबोध कुमार, चंद्र कांत महतो, दानीश वकार, कृष्ण कांत झा, अर्चना कुमारी, अजय कुमार, अर्जुन कुमार, मो जावेद आलम, रकीव आलम, शैलेंद्र कुमार, अरुण कुमार, नंद लाल पासवान, गोपाल कुमार झा आदि मशाल जुलूस में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें