फोटो -06कैप्सन- प्रेस वार्ता करते विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव.प्रतिनिधि, सुपौलबिहार लगातार प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. पहले तूफान, ओलावृष्टि फिर भूकंप का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार धन्यवाद की पात्र है, जिसने प्राकृतिक आपदा में त्वरित पहल की है. पर, राज्य सरकार सहायता को पीडि़तों तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पा रही है. उक्त बातें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने मंगलवार को पार्टी जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. श्री यादव ने कहा कि पहले 50 फीसदी फसल की क्षति पर मुआवजा मिलता था, उसे 33 फीसदी कर दिया गया. मुआवजे की राशि भी बढ़ा दी गयी. मौत पर पहले डेढ़ लाख रुपये मुआवजा मिलता था, उसे बढ़ा कर चार लाख रुपये कर दिया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि राहत वितरण में कोताही नहीं बरतें. इसे एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि पीडि़तों को एक क्विंटल अनाज और 5800 रुपये तुरंत मिलना चाहिए, जो अब तक नहीं हो पाया है. क्षति के आकलन का कार्य नहीं हो रहा है. इसमें गति लाने की आवश्यकता है. भाजपा स्थिति पर नजर रख रही है. जरूरत हुई तो रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगी. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह, जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कार्तिक सिंह, सुमन चंद, राणा रणधीर सिंह, मनोज कुमार बबलू, गिरीश चंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पीडि़तों तक नहीं पहुंच पा रही मदद : नंदकिशोर
फोटो -06कैप्सन- प्रेस वार्ता करते विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव.प्रतिनिधि, सुपौलबिहार लगातार प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. पहले तूफान, ओलावृष्टि फिर भूकंप का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार धन्यवाद की पात्र है, जिसने प्राकृतिक आपदा में त्वरित पहल की है. पर, राज्य सरकार सहायता को पीडि़तों तक पहुंचाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement