फोटो -01कैप्सन- मृतक के परिजनों से मिलते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवानप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान रविवार की देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने शनिवार को भूकंप हादसे में मृतक गुलो मंडल की विधवा व बेटे से मुलाकात किया और उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद सर्किट हाउस पहुंच कर डीएम व एसडीएम से भूकंप से हुई क्षति की जानकारी ली. इसके बाद देर रात ही मधुबनी के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर गये.रविवार की शाम 08:30 बजे मंत्री श्री पासवान वार्ड नंबर 14 स्थित गुलो मंडल के आवास पर पहुंचे. उन्होंने विधवा नूनूदाय देवी से घटना की जानकारी ली. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता के बारे में भी पूछताछ की. विधवा द्वारा बताये जाने पर कि उनका परिवार भूमिहीन व भवन हीन है. श्री पासवान ने तत्काल ही मोबाइल पर डीएम एलपी चौहान से बातचीत की और उन्हें इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद अपने काफिले के साथ श्री पासवान सर्किट हाउस पहुंचे. वहां उन्होंने डीएम व एसडीएम विमल कुमार मंडल से भूकंप से उत्पन्न परिस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने राहत व मदद के बाबत कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर इ बीएन सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, दलित सेना जिलाध्यक्ष विजय पासवान, जिप सदस्य मुन्नी देवी, मो तजमुल हक, सरोज यादव, मनोज चौधरी, पप्पू कसेरा, अशोक पासवान, वार्ड पार्षद अजीत कुमार, श्याम पोद्दार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मृतक के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री रामविलास
फोटो -01कैप्सन- मृतक के परिजनों से मिलते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवानप्रतिनिधि, सुपौलकेंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान रविवार की देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने शनिवार को भूकंप हादसे में मृतक गुलो मंडल की विधवा व बेटे से मुलाकात किया और उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद सर्किट हाउस पहुंच कर डीएम व एसडीएम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement