बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता में एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि लूट कांड में शामिल पांच अपराधियों में से एक रतनपुरा थाना क्षेत्र के नरपतपट्टी निवासी अरविंद मेहता को विशेष दल ने गिरफ्तार कर लिया. श्री राज ने दावा किया कि लूट में शामिल शेष अन्य अपराधियों और लूट कांड के मास्टर माइंड की भी पहचान कर ली गयी है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
श्री राज ने बताया कि पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के सीडीआर से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. उन्होंने सभी बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी लगवाने का भी आग्रह किया. कहा कि अपराधियों की शिनाख्त में फिलवक्त यह काफी कारगर साबित हो रहा है. बताया कि पांच अपराधियों में तीन अपराधी जिले से बाहर के हैं. लूट कांड के मास्टर माइंड दो लोगों में से एक सरायगढ़ और दूसरा मझारी का रहने वाला है. लूट कांड के उद्भेदन के लिए निर्मली एसडीपीओ नेशार अहमद शाह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी एवं अशोक कुमार भी मौजूद थे.