फोटो-14कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य सरायगढ़आगामी पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में अभियान के पिछले राउंड के कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने इस कार्यक्रम को अति महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण बताते हुए इसके सफलता का आह्वान किया. उन्होंने अभियान में शामिल सेविका व आशा को चेतावनी देते कहा कि ड्रॉप आउट की शिकायत मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक मो हसीबुर रहमान ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल तक चलने वाली 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि अभियान की सफलता हेतु 53 डोर टू डोर टीम, 16 ट्रांजिट टीम, 03 मोबाइल टीम, 20 सुपर वाइजर तथा 08 सब डिपो बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान के क्रम में शून्य से 05 वर्ष तक के 26 हजार 900 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है. बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ आरपी सिन्हा, एसएमओ डॉ अमोल विजय, मॉनीटर नागेश्वर प्रसाद, सीडीपीओ डॉ नंदिता, पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे.
पोलियो अभियान की सफलता को लेकर टास्क फोर्स की बैठक
फोटो-14कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य सरायगढ़आगामी पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में अभियान के पिछले राउंड के कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement