जाम की सूचना मिलते ही सअनि उमेश सिंह ने जाम स्थल पर पहुंच छात्रों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. जाम में शामिल छात्रों को बातचीत के विद्यालय ले जाया गया. छात्रों तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक के बीच बातचीत हुई. वही प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी प्रतिभा का कहना था की कुछ ही छात्रों के लिए राशि आई है. विभाग द्वारा सूची भी नहीं मिली है. विभागीय निर्देश मिलते ही राशि बांट दी जायेगी.
BREAKING NEWS
छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
सुपौल: छात्रवृत्ति राशि से वंचित मध्य विद्यालय जदिया के दर्जनों छात्रों ने सोमवार को हनुमान मंदिर चौक समीप जदिया-त्रिवेणीगंज एवं जदिया-बलुआ स्टेट हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. छात्रों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी […]
सुपौल: छात्रवृत्ति राशि से वंचित मध्य विद्यालय जदिया के दर्जनों छात्रों ने सोमवार को हनुमान मंदिर चौक समीप जदिया-त्रिवेणीगंज एवं जदिया-बलुआ स्टेट हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. छात्रों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि छात्रवृत्ति की राशि आई हुई है, लेकिन शिक्षक बांटने में आनाकानी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement