जदिया. त्रिवेणीगंज-अररिया एसएच 76 पथ पर कोरियापट्टी पंचायत के नाढ़ी गांव के समीप शनिवार की शाम ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.
पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित मधुबन निवासी नवनीत कुमार एवं मधेपुरा के भर्राही ओपी अंतर्गत मदनपुर पंचायत के वार्ड सदस्य चंदन कुमार दास बाइक (बीआर 11 एल/ 8611) से लक्ष्मीनियां-परसाही जा रहे थे. इसी क्रम में नाढ़ी चौक के समीप त्रिवेणीगंज की ओर से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.