प्रतिनिधि, सुपौलसदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत शुक्रवार की देर रात हो गयी. मृत विवाहिता के पिता मो नूर आलम उर्फ फकीर मोहम्मद ने बेटी के पति और बहनोई पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस बाबत समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. मरौना थाना क्षेत्र के खुखनाहा निवासी मो नूर आलम की बेटी खेदीजा खातून की शादी 06 जून, 2014 को चैनसिंहपट्टी के नेमत अली के पुत्र मो अशफाक से हुई थी. अशफाक अपने बहनोई मो अफजल के साथ सिमराही में रहता है. अफजल झोला छाप डॉक्टर है और अशफाक उसका सहायक है. परिजनों की मानें तो शादी के बाद से ही अशफाक ने अपनी बीबी से दूरी बना कर रखी थी. वह अपनी बीबी को सिमराही में रहने के लिए दबाव डालता था. इसके लिए वह तैयार नहीं थी. खेदीजा अपने ससुराल में ही रहना चाहती थी. पिता मो नूर आलम ने थाने में दिये आवेदन में अशफाक, अफजल समेत पांच लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
नव विवाहिता की संदिग्ध मौत
प्रतिनिधि, सुपौलसदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत शुक्रवार की देर रात हो गयी. मृत विवाहिता के पिता मो नूर आलम उर्फ फकीर मोहम्मद ने बेटी के पति और बहनोई पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस बाबत समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement