21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युतीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

फोटो-03,04कैप्सन- सड़क जाम करते ग्रामीण व ग्रामीणों को समझाते अधिकारी प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज विद्युतीकरण से वंचित प्रखंड के बभनगामा पंचायत निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को बघला गांव स्थित बभनगामा मोड़ के समीप एसएच 76 को करीब एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी […]

फोटो-03,04कैप्सन- सड़क जाम करते ग्रामीण व ग्रामीणों को समझाते अधिकारी प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज विद्युतीकरण से वंचित प्रखंड के बभनगामा पंचायत निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को बघला गांव स्थित बभनगामा मोड़ के समीप एसएच 76 को करीब एक घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सूचना पर डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मो रिजवान अहमद , कनीय अभियंता पंकज कुमार जाम स्थल पर पहुंचे.जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे. प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों के अनुसार बभनगामा पंचायत के वार्ड नंबर 01,02,06,09,11,13 एवं 14 में विद्युतीकरण का कार्य नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2012 से ही विभाग द्वारा विद्युतीकरण का आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बघला स्थित विद्युत सब स्टेशन से ही अनुमंडल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाती है. लेकिन सब स्टेशन के बगल का यह गांव आज तक विद्युतीकरण से वंचित है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युतीकरण के नाम पर करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तत्कालीन कनीय अभियंता द्वारा ग्रामीणों से राशि भी ली गयी थी. मौके पर उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता मो रिजवान अहमद द्वारा ग्रामीणों एक माह के अंदर जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने एवं वंचित वार्डों में अटल विद्युतीकरण योजना के तहत सर्वे करा कर विद्युतीकरण का कार्य कराये जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें