18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

97 शराब दुकानों की हुई बंदोबस्ती

फोटो-11कैप्सन- बंदोबस्ती के दौरान मौजूद डीएम व अन्य प्रतिनिधि,सुपौल वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए जिले की शराब दुकानों की बंदोबस्ती बुधवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में की गयी. जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में हुई बंदोबस्ती के दौरान लॉटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन किया गया. जिलाधिकारी श्री चौहान ने बताया कि जिले […]

फोटो-11कैप्सन- बंदोबस्ती के दौरान मौजूद डीएम व अन्य प्रतिनिधि,सुपौल वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए जिले की शराब दुकानों की बंदोबस्ती बुधवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में की गयी. जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में हुई बंदोबस्ती के दौरान लॉटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन किया गया. जिलाधिकारी श्री चौहान ने बताया कि जिले में मौजूद कुल 105 स्वीकृत शराब दुकानों में से 97 दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. शेष आठ दुकानों की बंदोबस्ती के लिए कार्रवाई की जा रही है. बंदोबस्ती की लॉटरी में शामिल होने के लिए एक हजार 506 आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदन शुल्क के रूप में उत्पाद विभाग को एक करोड़ एक लाख 88 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. डीएम ने बताया कि कुल 92.38 प्रतिशत दुकानों की बंदोबस्ती शांतिपूर्ण माहौल में की गयी. इससे विभाग को कुल 02 करोड़ 23 लाख 82 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गयी थी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुशील कुमार समेत उत्पाद विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें