24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस आज, तैयारी पूरी

सुपौल : जिले का 24 वां स्थापना दिवस समारोह 14 मार्च को जिला मुख्यालय में धूमधाम के साथ मनेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा. मुख्य अतिथि वित्त एवं वाणिज्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सांसद रंजीत रंजन, विधायक अनिरुद्ध […]

सुपौल : जिले का 24 वां स्थापना दिवस समारोह 14 मार्च को जिला मुख्यालय में धूमधाम के साथ मनेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा. मुख्य अतिथि वित्त एवं वाणिज्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सांसद रंजीत रंजन, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सुजाता देवी, अमला देवी तथा विधान पार्षद मो हारूण रसीद मुख्य रूप से शामिल होंगे.
शनिवार की सुबह गांधी मैदान से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसमें डीएम, एसपी समेत शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे. प्रभात फेरी के बाद मैदान में पौधरोपण किया जायेगा. पूर्वाह्न् 09:00 बजे से वॉलीबॉल, कबड्डी व खो-खो खेल होगा. अपराह्न् 02:00 बजे गांधी मैदान में बेगूसराय एवं मुजफ्फरपुर के बीच महिला फुटबॉल मैच होगा.
स्थापना दिवस के अवसर पर स्मारिका का प्रकाशन व विमोचन भी किया जायेगा. स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि करेंगे. शनिवार की संध्या 06:00 बजे गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम में कोसी व मिथिलांचल के नामी-गिरामी कलाकार जलवा विखेरेंगे. कार्यक्रम के पूर्व मैदान स्थिति तालाब पर 24 दीप जलाये जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट छात्र-छात्र, खिलाड़ी व कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें