फोटो-11कैप्सन-बैठक में मौजूद कार्यकर्ता सरायगढ़ भाजपा ने विशेष सदस्यता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के वैसा हाट पर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने की. बैठक में पार्टी के संगठन व सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व सांसद सह निर्मली विधान सभा सदस्यता प्रभारी विश्वमोहन कुमार मंडल ने बताया कि जिले में 01 लाख 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने की जरूरत है ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. पूर्व सांसद श्री मंडल ने बताया कि 14 अप्रैल 2015 को गांधी मैदान पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित है. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की जरूरत है. अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि 01 से 06 अप्रैल तक जिला के सभी बूथ संयोजक का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. बैठक में जिला महामंत्री सह मंडल प्रभारी प्रो बैद्यनाथ भगत, देवचंद्र मुखिया, राम प्रसाद मंडल, सत्य नारायण शर्मा, राजू रंजन सिंह, नीत मोहन सिंह, प्रीतम रजक, मुकेश कुमार मेहता, राज कुमार मेहता, संजीव कुमार यादव, नंद कुमार मेहता, आमोद मंडल, परमेश्वर मुखिया, देव कृष्ण मेहता सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सदस्यता अभियान को लेकर हुई भाजपा की बैठक
फोटो-11कैप्सन-बैठक में मौजूद कार्यकर्ता सरायगढ़ भाजपा ने विशेष सदस्यता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के वैसा हाट पर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने की. बैठक में पार्टी के संगठन व सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व सांसद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement