फोटो-03कैप्सन- धरना पर बैठे पंचायत प्रतिनिधि प्रतिनिधि, पिपरा प्रखंड मुख्यालय में लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में पंचायत राज प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को धरना दिया. धरना का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाना था. अध्यक्षता मुखिया लक्ष्मी कांत भारती ने की. मुखिया श्री भारती ने कहा कि महात्मा गांधी की रामराज की कल्पना दम तोड़ रही है. पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. यह सब एक साजिश है. ऐसे में अधिकार की रक्षा के लिए संगठित होने की आवश्यकता है. प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान ने कहा कि अफसरों ने साजिश के तहत हमें अधिकार से वंचित रखा है. कहने के लिए जनप्रतिनिधि, लेकिन हमें पंगु बना कर रखा गया है. ऐसे में हक-हकूक के लिए संघर्ष की जरूरत है. मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव ने जनप्रतिनिधियों के हित में रखे गये मांगों से अवगत कराया. उनकी मांगों में ग्राम सभा को संवैधानिक अधिकार, लोक निधि खर्च करने का अधिकार, विधायक फंड खर्च करने का अधिकार, सभी विकास जन कल्याण कारी योजना की जानकारी वार्ड सदस्य को देने, जिला परिषद अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा देने, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि को पेंशन, विशेष सुविधा आदि शामिल हैं. धरना कार्यक्रम को मकसूद अहमद खां ने भी संबोधित किया. मौके पर कलाधर प्रसाद यादव, वीरेंद्र मंडल, दिलीप साह, शशि भूषण सादा, सीता देवी, लूटनी देवी, हाजी खानम, बद्री मंडल, अली हसन, अजय ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, हेम नारायण मंडल, रत्नेश यादव आदि मौजूद थे.
ग्राम सभा को मिले संवैधानिक अधिकार
फोटो-03कैप्सन- धरना पर बैठे पंचायत प्रतिनिधि प्रतिनिधि, पिपरा प्रखंड मुख्यालय में लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में पंचायत राज प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को धरना दिया. धरना का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाना था. अध्यक्षता मुखिया लक्ष्मी कांत भारती ने की. मुखिया श्री भारती ने कहा कि महात्मा गांधी की रामराज की कल्पना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement