21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, कई गड़बडि़यां उजागर

फोटो-11कैप्सन- विद्यालय पंजी का निरीक्षण करते डीपीओप्रतिनिधि, निर्मलीअनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दीप नारायण यादव के द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई विद्यालयों में बच्चे अनुपस्थित पाये गये, जबकि कई विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या कम देखी गयी. डीपीओ श्री यादव ने बताया कि निर्मली नगर […]

फोटो-11कैप्सन- विद्यालय पंजी का निरीक्षण करते डीपीओप्रतिनिधि, निर्मलीअनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दीप नारायण यादव के द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई विद्यालयों में बच्चे अनुपस्थित पाये गये, जबकि कई विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या कम देखी गयी. डीपीओ श्री यादव ने बताया कि निर्मली नगर स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर में एक भी छात्रा उपस्थित नहीं थी. उपस्थिति पंजी के अवलोकन में पाया गया कि 14 से 20 फरवरी के बीच उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. डीपीओ श्री यादव ने इस बाबत प्रधानाध्यापक राम प्रसाद साह को फटकार लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही. वहीं शिक्षकों की कम उपस्थिति को लेकर भी प्रधान शिक्षक की खिंचाई की. उन्होंने प्रधानाध्यापक को विद्यालय भवन निर्माण के लिए प्रस्तावना भेजने का निर्देश दिया. मरौना प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेलही व मध्य विद्यालय के निरीक्षण के संबंध में डीपीओ श्री यादव ने बताया कि मध्य विद्यालय बेलही में नामांकित कुल 1264 बच्चो में से मात्र 350 बच्चे ही उपस्थित पाये गये. विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन कि गुणवत्ता एवं साफ-सफाई को लेकर कई दिशा-निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया. मौके पर बीइओ सिकेंद्र प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें