फोटो-03कैप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यपालक सहायक.प्रतिनिधि, सुपौलजिले के कार्यपालक सहायकों ने जिला प्रशासन पर नियोजन पत्र जारी करने के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. कार्यपालक सहायकों ने मांग पूरी नहीं होने पर 25 फरवरी से समाहरणालय द्वार पर आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है. इस बाबत चिल्ड्रेन पार्क में शनिवार को संघ ने बैठक की. कार्यपालक सहायकों ने बताया कि उनकी बहाली के लिए 20 अक्तूबर, 2013 को 100 अंकों की लिखित तथा 28 व 29 अक्तूबर, 2013 को हिंदी व अंगरेजी टाइपिंग की जांच परीक्षा हुई. इसके बाद 155 अभ्यर्थियों का चयन कर अंतिम सूची प्रकाशित की गयी. अब तक उन्हें नियोजन पत्र जारी नहीं किया गया है. 13 जनवरी को सहायकों ने समाहरणालय द्वार पर धरना देकर जिलाधिकारी को अपनी मांगों से अवगत कराया था. जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर नियोजन पत्र जारी करने का निर्देश दिया. बावजूद अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की गयी. मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा. बैठक में राज किशोर कुमार, बांके सिंह, राहुल कुमार, देवेंद्र कुमार, राजा मिश्रा, जय प्रकाश कुमार, कृष्ण कुमार, अमित कुमार साह, ओम प्रकाश, गौतम कुमार, अमित आनंद, चंदन कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोरंजन कुमार, अशोक कुमार, संदीप कुमार, सुधांशु कुमार, अरविंद कुमार, बाल कृष्ण पोद्दार, राजेश कुमार, लक्ष्मण कुमार गुप्ता, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.
कार्यपालक सहायकों को अब तक नहीं मिला नियोजन पत्र
फोटो-03कैप्सन- बैठक में उपस्थित कार्यपालक सहायक.प्रतिनिधि, सुपौलजिले के कार्यपालक सहायकों ने जिला प्रशासन पर नियोजन पत्र जारी करने के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. कार्यपालक सहायकों ने मांग पूरी नहीं होने पर 25 फरवरी से समाहरणालय द्वार पर आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है. इस बाबत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement