21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमंत्रण कप: नवीन एकादश ने पप्पू एकादश को हराया

फोटो-03कैप्सन- मैच के दौरान शॉट लगाते पप्पू एकादश के खिलाड़ी प्रतिनिधि,सुपौल आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सोमवार को नवीन एकादश सुपौल ने पप्पू एकादश सुपौल को आठ रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान निश्चित कर लिया. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मंगलवार को नवीन एकादश सुपौल व जमशेदपुर के बीच […]

फोटो-03कैप्सन- मैच के दौरान शॉट लगाते पप्पू एकादश के खिलाड़ी प्रतिनिधि,सुपौल आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सोमवार को नवीन एकादश सुपौल ने पप्पू एकादश सुपौल को आठ रन से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान निश्चित कर लिया. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला मंगलवार को नवीन एकादश सुपौल व जमशेदपुर के बीच होगा.टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते नवीन एकादश सुपौल ने 26.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाये. नवीन एकादश के बल्लेबाज मयंक ने 56 गेंद पर 07 चौके व एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये. वहीं बल्लेबाज सुनील सिंह ने 17 व सौरभ सिन्हा ने 10 रनों का योगदान दिया. पप्पू एकादश के गेंदबाज विश्वजीत ने सात ओवर में 45 रन देकर चार व गिरधर ने सात ओवर में 26 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पप्पू एकादश की शुरुआत बेहद खराब रही. एक समय 11 ओवर में 32 रन के योग पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. असफान की 59 गेंद पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से खेली गयी 36 रनों की पारी भी टीम को जीत दिलाने में असफल साबित हुई. बल्लेबाज अनुकूल आशीष ने 19 रनों का योगदान दिया. पप्पू एकादश की पूरी टीम 32.5 ओवर में 107 रन के योग पर आउट हो गयी. नवीन एकादश के गेंदबाज राजेश सिंह ने सात ओवर में 16 व राजीव ने सात ओवर में 14 रन देकर तीन-तीन विकेट अर्जित किये, जबकि मयंक ने सात ओवर में 30 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. नवीन एकादश के मयंक को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच में निर्णायक की भूमिका अनिल गुप्ता व अभय कुमार ने निभायी. जबकि उद्घोषक कृष्णा ढ़काल व अमित अग्रवाल तथा स्कोरर विजय आनंद व सुनील सिंह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें