18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल की पप्पू एलेवन टीम ने कोसी टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

सरायगढ़: बीएन कॉलेज परिसर में आयोजित कोसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पप्पू एलेवन नेपाल ने मधुबनी टीम को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मैच के प्रारंभ में मधुबनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर 69 रन बनाये. बल्लेबाज विजय कुमार का 30 रनों का […]

सरायगढ़: बीएन कॉलेज परिसर में आयोजित कोसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पप्पू एलेवन नेपाल ने मधुबनी टीम को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया.

मैच के प्रारंभ में मधुबनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर 69 रन बनाये. बल्लेबाज विजय कुमार का 30 रनों का योगदान रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की पप्पू एलेवन टीम ने मात्र 11.3 ओवरों में 04 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच नेपाल के बल्लेबाज सुशील कुमार बने.

पुरस्कार वितरण समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार चौधरी ने विजेता टीम पप्पू एलेवन के कप्तान रोहित कुमार सिंह को शील्ड एवं 11 हजार रुपये का चेक दिया. उप विजेता टीम मधुबनी के कप्तान निदेश कुमार को प्राचार्य अवध नारायण सिंह एवं बैद्यनाथ भगत ने ट्रॉफी एवं 5100 रुपये का चेक दिया. जदयू नेता सुभाष कुमार यादव ने विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को चांदी का सिक्का भेंट किया. मैन ऑफ द सिरीज भपटियाही के गोलू कुमार को दिया गया. निर्णायक सोनू और सिद्धार्थ गौतम, स्कोरर दीपक और मनोज एवं उद्घोषक सोनू और मंटू को भी सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट के संचालन में सुशील कुमार मोदी, राजू रंजन सिंह, सुभाष यादव, संजय कुमार का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें