सुपौल. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. भाजपा की इस जीत का सिलसिला बिहार विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा. यह बातें भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीशचंद्र ठाकुर ने शनिवार को कहीं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब एक माह तक प्रचार अभियान के बाद लौटे श्री ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विशेष रूप से विकासपुरी एवं बुरारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार एवं मतदाताओं से संपर्क किया था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी तय है. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं, जिसका नतीजा है कि सभी राज्यों में बारी-बारी से भाजपा को जनता का समर्थन मिल रहा है.