18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सहायता केंद्र से नदारद रहते हैं पुलिस कर्मी

फोटो-02कैप्सन- सहायता केंद्र से नदारद पुलिस प्रतिनिधि,सुपौलगणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद के सार्थक पहल से स्थानीय महावीर चौक पर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया. मकसद था शहर में बढ़ती ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना. लेकिन कहते हैं कि किसी भी कार्य के प्रति […]

फोटो-02कैप्सन- सहायता केंद्र से नदारद पुलिस प्रतिनिधि,सुपौलगणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद के सार्थक पहल से स्थानीय महावीर चौक पर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया. मकसद था शहर में बढ़ती ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना. लेकिन कहते हैं कि किसी भी कार्य के प्रति करने वाले की अभिरुचि व इच्छा शक्ति ही उसका अंजाम तय करती है. इस बार भी पुलिस का दायित्व के प्रति संजीदगी जग जाहिर हो गयी. दरअसल सहायता केंद्र को खुले अभी एक पखवारा ही हुआ है और केंद्र से पुलिस की गैर मौजूदगी आम बात हो गयी है. पुलिस सहायता केंद्र आरंभ होने से शहरवासी उत्साहित थे. लेकिन जब केंद्र अपने अस्तित्व में आया तो लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. शुरुआती दो दिनों में जहां पुलिस अधिकारी व सिपाही ससमय केंद्र पर उपस्थित हुए, वहीं तीसरे ही दिन से उनकी मनमर्जी आरंभ हो गयी. कहा गया था कि केंद्र पर सुबह 09:00 बजे से रात 09:00 बजे तक एक पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. लेकिन अब केंद्र पर अधिकारी और पुलिस कर्मी दूज का चांद साबित हो रहे हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने बताया कि कर्मी की कमी की वजह से कभी-कभी समस्या आ रही है. शीघ्र ही सुबह से रात तक पुलिस कर्मी तैनात मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें