21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों का प्रदर्शन आज

प्रतिनिधि, सुपौलकृषि विभाग के अधीन प्रदेश में कार्यरत किसान सलाहकारों की बदौलत सरजमीन पर राज्य व केंद्र प्रायोजित योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. उक्त बातें बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि किसान सलाहकार पूरी ईमानदारी के साथ सूबे के किसानों तक सरकारी […]

प्रतिनिधि, सुपौलकृषि विभाग के अधीन प्रदेश में कार्यरत किसान सलाहकारों की बदौलत सरजमीन पर राज्य व केंद्र प्रायोजित योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. उक्त बातें बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि किसान सलाहकार पूरी ईमानदारी के साथ सूबे के किसानों तक सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में जुटे हुए हैं और इसी का नतीजा है कि राज्य सरकार को कृषि कर्मण पुरस्कार मिला. लेकिन सरकार किसान सलाहकारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुली है. कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किसान सलाहकारों के चयन हेतु परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें कार्यरत किसान सलाहकारों को महज 30 अंक वेटेज देने की घोषणा की गयी है. सूबे के कृषि मंत्री व कुछ विभागीय अधिकारियों की मनमानी के कारण किसान सलाहकारों के साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्होंने कार्यरत सभी किसान सलाहकारों के शत प्रतिशत समायोजन की मांग करते हुए कहा है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन किया जायेगा. इसी के तहत 06 फरवरी को सुपौल, 09 को सहरसा, 10 को अररिया तथा 13 फरवरी को खगडि़या समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को अपनी मांगों से अवगत कराया जायेगा. मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 25 फरवरी से पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें