18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरयाही ने खानपुर को किया पराजित

फोटो-06कैप्सन- उद्घाटन करते एसडीएम प्रतिनिधि, निर्मली मझारी पंचायात स्थित महुआ गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने बल्लेबाजी कर और अधिवक्ता राम लखन प्रसाद यादव ने गेंदबाजी कर खेल का शुभारंभ किया. एसडीएम ने सबसे पहले युवा किक्रेट क्लब […]

फोटो-06कैप्सन- उद्घाटन करते एसडीएम प्रतिनिधि, निर्मली मझारी पंचायात स्थित महुआ गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने बल्लेबाजी कर और अधिवक्ता राम लखन प्रसाद यादव ने गेंदबाजी कर खेल का शुभारंभ किया. एसडीएम ने सबसे पहले युवा किक्रेट क्लब बैरयाही एवं कोसी क्रिकेट क्लब खानपुर के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी अपना महत्व है. शिक्षा से बौद्धिक विकास होता है तो खेल से शारीरिक विकास होता है. लेकिन दुखद यह है कि खेल के प्रति बच्चों में रुचि घटती जा रही है जो भविष्य के लिए शुभ नहीं है. ऐसे में विद्यालयों के बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता लाना होगा. ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियांे एवं नागरिकों की पहल पर युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन खेल के प्रति जिज्ञासा को दिखाता है. खेल के प्रथम दिन युवा क्रिकेट क्लव बैरयाही ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर 184 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोसी क्रिकेट क्लब खानपुर की टीम 155 रनों पर ही सिमट गयी. इस प्रकार युवा क्रिकेट क्लव बैरयाही 29 रनों से विजयी घोषित हुआ. इसी टीम के विजय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के प्रमुख विजय कुमार यादव अधिवक्ता राम लखन प्रसाद यादव, रोशन कुमार गुप्ता, रामसागर साह, विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार, विनोद कुमार यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें