जदिया. थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत के विश्रामपुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर झड़प हुई. इसमें मो जसीम, मो सकीम तथा उमेश ऋषिदेव मामूली रूप से जख्मी हो गये. तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस को पूरी रात घटना स्थल पर कैंप करना पड़ा. हालांकि बाद में पंचायत के माध्यम से मामला सुलझा लिया गया.
मिली जानकारी अनुसार पंचायत के वार्ड नंबर 11 में मुसलिम समुदाय द्वारा दरभंगा के जमींदार ललन सिंह से जमीन खरीद कर इस्लामिया अबुजर गफ्फारी के नाम से एक मदरसा वर्ष 2011 से संचालित किया जा रहा है. इस पर अब उमेश ऋषिदेव की मां बुधनी देवी अपना हक जता रही हंै. मदरसा के मौलाना कारी शेख रहमानी ने बताया की रात के करीब नौ बजे मदरसा के बच्चों को जब खाना खिलाया जा रहा था, तो उमेश ऋषिदेव ने 10-15 लोगों के साथ आ कर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दिया.
वहीं बुधनी देवी का आरोप था की मदरसा के शिक्षकों ने उनके घर में लूटपाट की. बुधवार को त्रिवेणीगंज एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा, एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचायत करायी. पंचायत में मामले को सुलझाने के प्रस्ताव पर दोनों पक्षों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी. इस बाबत एसडीपीओ श्री विद्यार्थी ने कहा कि मामला भूमि विवाद का है, जिसे सुलझा लिया गया है.