सुपौल: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार के मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 30 जनवरी शुक्रवार को सुपौल पहुंच रहे हैं. वह सुपौल उच्च विद्यालय परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. सभा की सफलता और उनकी स्वागत की तैयारी की जा रही है.
जिला मुख्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता में रालोसपा अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राम कुमार मंडल ने बताया कि मंत्री श्री कुशवाहा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण कुमार, सांसद राम कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ललन पासवान रहेंगे.
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले में सघन जन संपर्क चलाया जा रहा है. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चर्चा है कि विभिन्न दलों के कई नामचीन चेहरे इस अवसर पर रालोसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इनमें सरायगढ़-भपटियाही के प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव आदि का नाम चर्चा में है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम किशोर मेहता, दिगंबर प्रसाद मेहता, सरायगढ़ प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, गौतम कुमार, सीताराम कुशवाहा आदि उपस्थित थे.