किसनपुर : राज्य खाद्य निगम के गोदाम सहायक किशोर कुमार पर धान की खरीद में दिलचस्पी नहीं लेने तथा मनमानी किये जाने का आरोप लगाते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने जिला प्रबंधक को पत्र भेज कर उनके तबादले की मांग की है.
इसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि सहायक श्री कुमार द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में तिथि निर्धारित कर बैठक आयोजित करने का निर्देश प्राप्त है, लेकिन सहायक द्वारा मनमानी के तहत एक भी पंचायत में अब तक बैठक आयोजित नहीं किया जा सका है.
उन्होंने बताया कि धान बिक्री के लिए इच्छुक किसानों को यह कह कर लौटाया जा रहा है कि 15 फरवरी के बाद धान क्रय किया जायेगा. श्री यादव ने कहा है कि गत वर्ष भी प्रखंड क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं हो पाया था. लिहाजा इस बात को ध्यान में रख कर यथाशीघ्र उनका स्थानांतरण किया जाय.