-दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का धरना चौथे दिन भी जारीफोटो -03कैप्सन- धरना पर बैठे संघ के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौलदैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. स्थायी नियोजन की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना जारी रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में धरना आयोजित है. इसमें वक्ताओं ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वर्षों से समाहरणालय का चक्कर लगा रहे हैं. विभाग द्वारा कर्मियों की सूची भी मांगी जा रही है, लेकिन स्थापना विभाग के प्रधान लिपिक द्वारा विभाग को गलत सूचना देकर कर्मियों को परेशान किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि राज्य के अन्य जिलों में प्राप्त निर्देश के आलोक में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. लेकिन एक सोची समझी साजिश के तहत स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियुक्ति से वंचित कर रहे है. कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी स्थायी नियुक्ति की आस में भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. वक्ताओं ने रोषपूर्ण शब्दों में कहा कि मांगे पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सभा को सत्येंद्र प्रसाद यादव, महाकांत पौद्दार, रामानंद यादव, फूलधर प्रसाद यादव, सत्य नारायण मुखिया, सीताराम मंडल, वंदे लाल पासवान, पंकज राम, राधाकांत कामत, दाहू राम, सुकन राम, शिव नारायण भगत, राम खड़गा, उपेंद्र प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
प्रधान लिपिक ने विभाग को गलत सूचना दी
-दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का धरना चौथे दिन भी जारीफोटो -03कैप्सन- धरना पर बैठे संघ के सदस्य प्रतिनिधि, सुपौलदैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. स्थायी नियोजन की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना जारी रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement