छातापुर. मुख्यालय स्थित केरोसिन डिपो पर प्रखंड डीलर संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सियालाल यादव ने की. बैठक में मौजूद प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश डीलरों ने खराब अनाज व कम तौल का मुद्दा उठाया.
एसडीओ डॉ मोजन कुमार झा ने गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न नहीं रहने की स्थिति में डीलरों को उठाव से परहेज करने को कहा. बैठक में कम तौल के सवाल पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार जायसवाल ने माप कर खाद्यान्न उठाव करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि मार्च 2015 तक शत प्रतिशत लाभुकों को कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. बैठक में डीलर संघ के अध्यक्ष गणेश झा, सचिव ललितेश्वर पांडेय, मुरली भगत, मो कलाम, मो अजीज, रघुनंदन मेहता, राम प्रसाद साह, जय प्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, गंगा दास, कपिलदेव यादव, गुलाब चंद साह, सुरेंद्र सिंह, मदन लाल दास, शिव शंकर पांडेय, ललन भुस्कुलिया, बबलू कुसियैत, बासुकीनाथ सिंह आदि मौजूद थे.