प्रतिनिधि, सुपौल स्थानीय लोहिया नगर चौक पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को फूल-माला भेंट कर जयघोष के नारे लगाये.
पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने अभिवादन स्वीकार करते कार्यकर्ताओं का हाल जाना. वे सहरसा से कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. मौके पर कार्यकर्ताओं ने श्री मोदी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग की. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी व संतोष प्रधान, पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार मंडल, महामंत्री रणधीर ठाकुर, रंजू झा, उषा देवी, सुनील कुमार सिंह, कार्तिक कुमार सिंह,पूनम ठाकुर, सरिता मिश्रा, संतोष सिंह, राजधर यादव, बलराम कामत, योगेंद्र रजक, प्रदीप कुमार सिंह, नरेंद्र ऋषिदेव, विनीत मिश्र, प्रकाश झा, मिथिलेश यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, मिथिलेश झा, मो जहीर आदि मौजूद थे. किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सहरसा से कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पटना लौटने के क्रम में सोमवार को स्थानीय गोल चौक के समीप पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी का स्वागत किया. मौके पर महामाया चौधरी, विनोद राम, जगदीश यादव, राघवेंद्र साह, रघुनंदन साह, लक्ष्मी साह आदि मौजूद थे.