फोटो-4कैप्सन- धरना पर बैठे ग्रामीण प्रतिनिधि ,सुपौल बस मालिकों द्वारा मनमाना यात्री किराया वसूलने सहित अन्य मुद्दों को लेकर लोहिया यूथ ब्रिगेड ने सुपौल- सिंहेश्वर पथ पर चौघारा चौक के समीप रविवार को धरना-प्रदर्शन किया. प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार के नेतृत्व में धरने के दौरान सरकारी दर के अनुरूप यात्री किराया लिये जाने, हरदी पूरब पंचायत का नाम परिवर्तित करने, वार्ड नंबर 6, 7 एवं 8 में अविलंब विद्युत सेवा बहाल करने व पंचायत का पूर्ण रूपेण विद्युतीकरण, चौघारा में डाक घर, बैंक शाखा व रेफरल अस्पताल की स्थापना सहित अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील जिलाधिकारी से की गयी. डॉ कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग ने 80 पैसा प्रति किलो मीटर का भाड़ा निर्धारित किया है, लेकिन जिला परिवहन विभाग की चुप्पी से वाहन मालिक मनमाना किराया वसूल रहे हैं. किराया कम नहीं हुआ तो एक फरवरी से समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू होगा. जिला परिषद सदस्य बालक राम पासवान, जिला सरपंच संघ के सचिव मो मुस्तकीम, लोहिया यूथ ब्रिगेड के जिला संयोजक शंभु यादव, सुधीर कुमार मिश्र, नीता कुमारी, कृष्ण कुमार ने भी बस मालिकों पर मनमानी का आरोप लगाया तथा कार्रवाई की मांग की. मौके पर ललित यादव, चंदर यादव, सज्जन कुमार चौपाल, फुलेंद्र यादव, नरेश कुमार, सुखसेन यादव, घनश्याम शर्मा, रवींद्र शर्मा, अशोक कुमार यादव, ललन शर्मा, गजेंद्र यादव, देव नंदन कामत, योगेंद्र मंडल, अर्जुन मेहता, राधे शर्मा, युगल किशोर मुखिया, उमेश यादव, सिकेंद्र यादव, सुरेश महतो, उमेश महतो थे.
BREAKING NEWS
प्रशासन की मिलीभगत से होती है अवैध वसूली
फोटो-4कैप्सन- धरना पर बैठे ग्रामीण प्रतिनिधि ,सुपौल बस मालिकों द्वारा मनमाना यात्री किराया वसूलने सहित अन्य मुद्दों को लेकर लोहिया यूथ ब्रिगेड ने सुपौल- सिंहेश्वर पथ पर चौघारा चौक के समीप रविवार को धरना-प्रदर्शन किया. प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार के नेतृत्व में धरने के दौरान सरकारी दर के अनुरूप यात्री किराया लिये जाने, हरदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement