सिमराही (सुपौल) : देवीपुर पंचायत के कोरिया पट्टी गांव निवासी व प्राइवेट बिजली मिस्त्री सुकांत मुखिया (30) की मौत करंट लगने से शुक्रवार को हो गयी. सुकांत मुखिया किसनपुर थाना के चिल्हवा गांव में किसी विद्युत संवेदक के अधीन कार्य कर रहा था. खंभे पर चढ़ कर काम करने के दौरान अचानक बिजली आ गयी और उसकी चपेट में आकर सुकांत नीचे गिर गया.
लोगांे ने करंट से झुलसे मिस्त्री को गणपतगंज अतिरिक्त उप स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृत मिस्त्री की एक मात्र बेटी रीना (13) का रो-रो कर बुरा हाल था. दरअसल दो वर्ष पहले रीना की मां की मौत हो गयी थी. अब रीना के सिर से पिता का साया भी हट चुका है. रीना के क्रंदन से आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थीं.