त्रिवेणीगंज. प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव की गलियों तक लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया. रात के 12 बजते हीं उत्साही लोगों ने पटाखे जला कर नये वर्ष का स्वागत किया. गुरुवार को नये साल के आगमन की खुशी में घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाये गये और लोगों ने आस-पास के धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया. कहीं से किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है. पिपरा प्रतिनिधि अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का स्वागत लोगों ने हर्षोल्लास के साथ किया. दो दिनों से खिली धूप ने उमंग में इजाफा कर दिया. लोग एक-दूसरे को बधाई देते देखे गये और छोटे ने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया. वहीं युवाओं ने पिकनिक के लिए कोसी बराज और महासेतु का रुख किया.किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, नववर्ष के मौके पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्सव का नजारा रहा. सरकारी दफ्तरों में कोई काम-काज नहीं हुआ और अधिकांश कर्मी गायब रहे. बाजार में लोगों की आवाजाही कम रही. लेकिन मांस एवं शराब की बिक्री परवान पर रही. किसनपुर हाट के प्रांगण में पूर्व की तरह नववर्ष के आगमन पर बजरंग समिति द्वारा अष्टयाम का आयोजन किया गया है. इसमें खगडि़या से आये हुए कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में नववर्ष का उत्सव धूम-धाम और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. पूरे दिन लोगों द्वारा एक-दूसरे को नये साल की मुबारकवाद दी गयी. वहीं मंदिरों में भी पूजा-पाठ के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
BREAKING NEWS
त्रिवेणीगंज, पिपरा, किसनपुर व निर्मली में भी रही नये वर्ष की धूम
त्रिवेणीगंज. प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव की गलियों तक लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया. रात के 12 बजते हीं उत्साही लोगों ने पटाखे जला कर नये वर्ष का स्वागत किया. गुरुवार को नये साल के आगमन की खुशी में घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाये गये और लोगों ने आस-पास के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement