किसनपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय थरबिट्टा व मध्य विद्यालय फुलवरिया में बुधवार को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. मवि थरबिट्टा के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के बीच तीन लाख 65 हजार की राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर जद यू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, पंसस मंगल सादा, विशिस अध्यक्ष उर्मिला देवी, सचिव गायत्री देवी आदि उपस्थित थे.
वहीं मवि फुलवरिया के प्रधानाध्यापक शिवन राम ने बताया कि 642 छात्रों के बीच तीन लाख 67 हजार रुपये का वितरण किया गया. राघोपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय में वर्ग तीन से आठ तक की 216 छात्राओं के बीच मंगलवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस दौरान छात्राओं के बीच एक लाख 37 हजार 800 रुपये का वितरण किया गया.
मालूम हो कि राशि वितरण नहीं होने से आक्रोशित छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय परिसर में हंगामा किया था. सूचना पर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार, बीइओ प्रमोद कुमार पासवान आदि के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ. अधिकारियों ने प्रधानाध्यापिका शशि माला को राशि निकासी कर वितरण का निर्देश दिया था.
जिसके बाद राशि निकासी कर मंगलवार को छात्राओं के बीच वितरित किया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका शशि माला, सहायक शिक्षक वंदना कुमारी, उमाकांत राय, दिलीप कुमार, बीआरपी मो हलीम, किशोर कुमार कारक, शैलेंद्र सिंह, बीबी नूरजहां आदि उपस्थित थे.