Advertisement
पशोपेश में युवा वर्ग, पिकनिक के लिए जायें तो जायें कहां
सुपौल : वर्ष 2014 अस्ताचल की ओर अग्रसर है और नूतन वर्ष दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. नव वर्ष के स्वागत को लेकर कमोबेश तैयारी भी आरंभ हो चुकी है. नये वर्ष का आगाज कोई पिकनिक मना कर तो कोई कुछ अलग अच्छे कार्य आरंभ कर करना चाह रहा है. इन सबके बीच विशेष […]
सुपौल : वर्ष 2014 अस्ताचल की ओर अग्रसर है और नूतन वर्ष दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. नव वर्ष के स्वागत को लेकर कमोबेश तैयारी भी आरंभ हो चुकी है. नये वर्ष का आगाज कोई पिकनिक मना कर तो कोई कुछ अलग अच्छे कार्य आरंभ कर करना चाह रहा है. इन सबके बीच विशेष कर युवाओं ने नव वर्ष के स्वागत के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.
आखिर जायें तो जायें कहां
न्यू इयर को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारी युवाओं द्वारा परवान है. इसमें पहले नंबर पर पिकनिक है, लेकिन जिले में मनमाफिक पिकनिक स्पॉट नहीं रहने से लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि आखिर जायें तो जायें कहां. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय व जिले के अन्य हिस्से में कोई ऐसी सुव्यवस्थित पार्क व अन्य स्पॉट नहीं हैं, जहां जाकर साल के पहले दिन को यादगार बनाया जा सके. पूर्व डीएम सुनील बर्थवाल के कार्यकाल में गजना नदी का जीर्णोद्धार व इसके तट पर रमणीक पार्क बनाने की योजना बनी थी, लेकिन उनके तबादले के साथ ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement