21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू की तलाश में नेपाल गयी पुलिस

सुपौल : बघैली पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मदेव यादव हत्या मामले में घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है. हालांकि कांड के मुख्य किरदार राजू राय समेत अन्य नामजदों की तलाश में पुलिस नेपाल के लिए रवाना हो चुकी है, जबकि अररिया व मधेपुरा जिले में […]

सुपौल : बघैली पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मदेव यादव हत्या मामले में घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है. हालांकि कांड के मुख्य किरदार राजू राय समेत अन्य नामजदों की तलाश में पुलिस नेपाल के लिए रवाना हो चुकी है, जबकि अररिया व मधेपुरा जिले में भी सर्च अभियान जारी है.
अब तक के अनुसंधान में हत्या की वजह मुख्य तौर पर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता ही सामने आ रही है. हालांकि चर्चा यह भी है कि पुलिस से ब्रह्मदेव की दोस्ती भी हत्या की एक वजह रही.
लोकप्रिय हो रहा था ब्रह्मदेव . परिजनों के बयान और पुलिस के अनुसंधान से अब तक यही स्पष्ट हो रहा है कि दो परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहे राजनीतिक वर्चस्व की प्रतिद्वंदिता में ब्रह्मदेव की जान गयी. हाल में संपन्न पैक्स चुनाव में ब्रह्मदेव समर्थक की जीत के बाद ब्रह्मदेव के विरोधियों को उसकी लोकप्रियता अखड़ने लगी थी.
आपराधिक तत्व महसूस कर रहे थे खतरा. लोगों के बीच जारी चर्चा पर यकीन करें तो कोरियापट्टी बैंक लूट से चर्चित हुए अपराधी राजू राय भी उसी गांव रघुनाथपुर का निवासी है. राजू राय व उसके परिजनों को इस बात की शंका थी कि राजू से संबंधित जानकारियां ब्रह्मदेव द्वारा ही पुलिस को उपलब्ध करायी जा रही है. इस परिस्थिति में दो दुश्मन दोस्त बन गये और परिणाम ब्रह्मदेव की हत्या के रूप में सामने आया. हालांकि पुलिस हत्या की इस थ्योरी से सहमत नहीं है.
राजू ने ली थी हत्या की सुपारी . पुलिस सूत्रों की मानें तो राजू पेशेवर अपराधी है. उसे ब्रह्मदेव की हत्या की सुपारी दी गयी थी. सूत्रों के अनुसार हत्या की वारदात को जिन चार लोगों ने मिल कर अंजाम दिया उसमें राजू स्वयं शामिल था, जबकि एक अन्य गांव का ही आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति मौजूद था. जबकि दो अन्य अपराधियों को राजू ने ही लाया था. सुपारी किसने व कितने की दी यह गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
तलाश में नेपाल गयी पुलिस . ब्रह्मदेव हत्या कांड पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. चुनौती इस लिए कि इसमें पूरी वारदात आइने की तरह स्पष्ट है. पुलिस की सारी निगाह राजू राय पर टिकी है. राजू का ठिकाना नेपाल, रानीगंज व नरपतगंज थाना क्षेत्र और मधेपुरा जिला रहा है. इसी मद्देनजर पुलिस की तीन टीम लगातार छापेमारी में लगी है. एक टीम नेपाल, दूसरी अररिया जिला व तीसरी मधेपुरा जिला के संभावित ठिकाने पर सरगरमी से तलाशने में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें