11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज की छात्राओं ने सीखे निवेश के गुर

फोटो-5केप्सन- संबोधित करते मुख्य अतिथि एवं उपस्थित छात्रा प्रतिनिधि, सुपौल सेबी की इकाई नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ सिक्यूरिटीज मार्केट द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एसएनएस महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआइएसएम, मुंबई के फैकेल्टी सदस्य जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. इस एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं […]

फोटो-5केप्सन- संबोधित करते मुख्य अतिथि एवं उपस्थित छात्रा प्रतिनिधि, सुपौल सेबी की इकाई नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ सिक्यूरिटीज मार्केट द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एसएनएस महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआइएसएम, मुंबई के फैकेल्टी सदस्य जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. इस एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं को सुरक्षित निवेश व शेयर बाजार से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया गया. संबोधन में जितेंद्र कुमार ने कहा कि बचत करने की कोई उम्र नहीं होती है, यह जिंदगी में आदत के तौर पर शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खास कर छोटे शहरों में नन बैंकिंग कंपनियां भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इसकी वजह यह है कि लोगों को यह पता नहीं होता है कि कब और कहां निवेश करना चाहिए. निवेश का फंडा बताते हुए श्री कुमार ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि निवेश सुरक्षित है या नहीं और निवेश के असली रिर्टन क्या हैं. निवेश वहीं करें जहां कि जानकारी हो. श्री कुमार ने कहा कि बीमा लेने से पहले भी सोच-विचार की जरूरत है. पूरी दुनिया में टर्म इंश्योरेंस सबसे अधिक पसंद किये जाते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है, जबकि टर्म इंश्योरेंस सबसे अधिक सुरक्षित है. छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य के लिए बचत की मनोवृत्ति अभी से विकसित करने की जरूरत है. इस मौके पर सेबी के रिसोर्स पर्सन विकास कुमार, डॉ संजय कुमार भारती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें