कुनौली : कुनौली कोसी प्रोजेक्ट चौक से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और थाना तक जाने वाली सड़क की जजर्रता का हाल यह है कि यहां से पैदल भी गुजरना मुश्किल है. इस सड़क की यह स्थिति लगभग हमेशा रहती है.सीमावर्ती क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद यह हमेशा से उपेक्षित रहा है.
दरअसल इस सड़क की समस्या यह है कि नेपाल प्रभाग से निकलने वाली जीता धार जो यहां भारतीय प्रभाग में प्रवेश करती है, इस सड़क की बदहाली का मुख्य कारण है. हर वर्ष बरसात के महीने में जब अधिक बारिश होती है तो जीता धार में बाढ़ आ जाती है.
बाढ़ का पानी सड़कों पर फैल जाता है और यह सड़क को जजर्र बना देती है. यहीं बाढ़ का पानी थाना जाने वाली सड़क को भी विखंडित कर देती है. स्थानीय गुलाब, विनय, राकेश, वीरेंद्र मंडल आदि का कहना है कि कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गयी लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया है. बारिश के मौसम में कीचड़ जमा होने के बाद यहां अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है.