सुपौल : सदर अस्पताल में शुक्रवार को उस समय महिला मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गयी ,जब महिला ओपीडी में महिला चिकित्सक की जगह एक पुरुष चिकित्सक नजर आये. हैरानी की बात यह है कि उक्त चिकित्सक जिले के एक पीएचसी में प्रभारी हैं और बिना किसी आदेश के वे महिला ओपीडी में पहुंच कर मरीजों को देखना आरंभ कर दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह में महिला ओपीडी में डॉ रागिनी भूषण की ड्यूटी थी. महिला मरीज डॉक्टर की प्रतीक्षा में थी कि अनायास एक पुरुष डॉक्टर आकर उक्त कक्ष में पहुंच कर मरीजों को देखने लगे. बताया जाता है कि वे किसनपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ मेजर शशि भूषण प्रसाद थे, जो श्रीमती भूषण के पिता हैं.
इस बाबत डॉ भूषण यह नहीं बता पाये कि किसकी इजाजत से वे श्रीमती भूषण के कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं. कहते हैं सीएस सिविल सर्जन डॉ उमा शंकर मधुप ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. उपाधीक्षक से पूछा गया है कि किसकी इजाजत से डॉ मेजर शशि भूषण प्रसाद महिला ओपीडी पहुंचे.