25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में उठा आंगनबाड़ी का मुद्दा

बच्चों को मीनू के अनुसार नहीं मिलता है एमडीएमपंचायत समिति की हुई बैठकफोटो-1कैप्सन- बैठक में उपस्थित सदस्य व अधिकारी त्रिवेणीगंज. प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में मुखिया राज किशोर यादव ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के कार्रवाई की मांग […]

बच्चों को मीनू के अनुसार नहीं मिलता है एमडीएमपंचायत समिति की हुई बैठकफोटो-1कैप्सन- बैठक में उपस्थित सदस्य व अधिकारी त्रिवेणीगंज. प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में मुखिया राज किशोर यादव ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के कार्रवाई की मांग की. आंगनबाड़ी भवन निर्माण संबंधित जमीन मुखिया व पंसस को उपलब्ध कराने की मांग भी की. पंसस दीप नारायण प्रसाद ने बीएओ राम पारस मुखिया से जीरो टिलेज किसानों की सूची उपलब्ध कराने की मांग. साथ ही विद्यालयों में मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिये जाने का मामला भी उठाया. औरलाहा पंचायत के मुखिया उमेश कुमार यादव ने डीजल अनुदान से संबंधित सूची पंचायत अनुश्रवण समिति से पारित कराने की मांग की. गुडि़या पंचायत के मुखिया उमेश यादव उर्फ लड्डू बाबू ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दी जाने वाली सुविधा नहीं मिल रही है. जिप सदस्य अशोक कुमार यादव ने कहा कि इंदिरा आवास सहायक के द्वारा बिचौलिया के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है. बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार, उप प्रमुख नीलांबर कुमार निराला, सीडीपीओ डॉ नंदिता, प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी नवीन कुमार, मुखिया मो मजीद, मो मुस्तफा अंसारी, मो सिद्दीकी , सिकंदर रजक, मो आयुष, चंद्रशेखर झा, मार्शल, रविनंदन कुमार यादव, नंद किशोर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें