30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन -धन योजना के लिए चिह्नित किये गये बैंक

निर्मली : भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री जन धन योजना को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ परशुराम सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुये बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जन-धन योजना अंतर्गत सभी व्यक्तियों का खाता खोला जाना है. नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य […]

निर्मली : भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री जन धन योजना को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ परशुराम सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुये बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जन-धन योजना अंतर्गत सभी व्यक्तियों का खाता खोला जाना है.

नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर भी लगाया जाना है. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों व नगर पंचायत निर्मली के विभिन्न वार्डों के नागरिकों के लिए बैंक को चिह्नित किया गया है. इसमें नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर नौ, 10 के लिए बैंक ऑफ इंडिया, वार्ड तीन, 11, 12 के लिए सेंट्रल बैंक, वार्ड दो, आठ के लिए एचडीएफसी, एक, चार ,छह के लिए स्टेट बैंक, वार्ड पांच,सात के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शामिल है.

वहीं प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के लिए एचडीएफसी बैंक, मझारी पंचायत के लिए सेंट्रल बैंक, वेलासिंगारमोति व दिघिया पंचायत के लिए स्टेट बैंक, कुनौली पंचायत के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, कुनौली व डगमारा पंचायत के लिए स्टेट बैंक, डगमारा को शामिल किया गया है.

उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जिनका खाता पहले से किसी बैंक में खुला हुआ है, वे एक आवेदन बैंक में देकर अपना खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना में डाल सकते है. जन-धन योजना के लिए आवासीय प्रमाण पत्र आवश्यक है. इस मौके पर विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें