छातापुर. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय यादव-राम टोला नरहैया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी के मोबाइल पर 25 हजार रुपये रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी मांगने वाले अपने को डीपीओ सुपौल इरशाद अंसारी बता रहा था और शीघ्र रुपये नहीं देने की स्थिति में निलंबित कर देने तथा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था. पीडि़त प्रधानाध्यापिका ने मामले की जानकारी बीइओ को दिया है. साथ ही थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग भी की है. आवेदन के अनुसार बीते 27 नवंबर की शाम मोबाइल नंबर 7250189271 से उन्हें फोन किया गया कि मैं डीपीओ सुपौल बोल रहा हूं. पूछा कि निर्मल कुमार ने भवन निर्माण का कार्य पूरा किया कि नहीं, पुन: कहा गया कि आपके द्वारा भवन निर्माण व पोशाक राशि मद में गबन किया गया है अगर बचना है तो शीघ्र ही मेरे कार्यालय में आकर मिलें. बातचीत के क्रम में प्रधानाध्यापिका ने समीप खड़े अपने पति राजेश कुमार को मोबाइल थमा दिया. पति द्वारा भी पूछे जाने पर कॉल करने वाले ने अपने आपको डीपीओ इरशाद अंसारी बताते अगले दिन 25 हजार रुपये देने की मांग की. इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
डीपीओ बता कर प्रधानाध्यापिका को दी गयी धमकी
छातापुर. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय यादव-राम टोला नरहैया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी के मोबाइल पर 25 हजार रुपये रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी मांगने वाले अपने को डीपीओ सुपौल इरशाद अंसारी बता रहा था और शीघ्र रुपये नहीं देने की स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement