21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना गायब रहते हैं शिक्षक

निर्मली प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. शिक्षक बिना सूचना के गायब रहते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकें द्र प्रसाद मंडल ने शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भी यही स्थिति दिखी. निरीक्षण के बाद बीइओ ने बताया कि दोपहर एक बजे प्राथमिक विद्यालय, दोमहान पश्चिम […]

निर्मली प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. शिक्षक बिना सूचना के गायब रहते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकें द्र प्रसाद मंडल ने शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान भी यही स्थिति दिखी. निरीक्षण के बाद बीइओ ने बताया कि दोपहर एक बजे प्राथमिक विद्यालय, दोमहान पश्चिम में कार्यरत पांच शिक्षकों में एक सहायक शिक्षक संजय कुमार ही उपस्थित मिले. बगैर सूचना के विद्यालय के प्रधान शिक्षक सहित चार शिक्षक अनुपस्थित थे. विद्यालय में नामांकित 250 छात्रों में से 40 छात्र ही उपस्थित थे. मध्याह्न भोजन बंद था. दोपहर 1.40 बजे निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय, डेंगराही में जानकारी मिली की यहां के प्रधान शिक्षक बगैर सूचना के ही 25 नवंबर से अनुपस्थित हैं. कार्यरत चार शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक प्रदीप कुमार व 76 नामांकित छात्रों में से केवल तीन छात्र उपस्थित थे. उन्हीं छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार किया जा रहा था. दोपहर 2.40 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लगुनिया में निरीक्षण के क्रम में कार्यरत आठ शिक्षकों में से मात्र एक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद साह उपस्थित थे. विद्यालय में नामांकित कुल 198 छात्रों में से केवल नौ छात्र ही उपस्थित थे. सहायक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद साह ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक विद्यानंद राउत विद्यालय से संबंधित सभी अभिलेख अपने साथ ही रखते है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें