छातापुर (सुपौल) : प्रखंड के मध्य विद्यालय पट्टी रतनसार की प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध नौ लाख 79 हजार रुपये के गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व एसएसए सुपौल के आदेश पर बीइओ छातापुर ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मवि पट्टी रतनसार की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी पर सरकारी राशि के गबन के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार, वर्ष 2010-11 में इस विद्यालय को तीन कमरों के भवन निर्माण के लिए आठ लाख 79 हजार 950 रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. भवन निर्माण किये बिना ही विभिन्न तिथियों को वीएसएस के खाते से राशि की पूर्ण निकासी कर ली.
* इसके अलावे वर्ष 2008-09 में दो कमरों के लिए प्राप्त सात लाख 38 हजार रुपये में से एक लाख रुपये की चपत लगायी. जांच के बाद यह खुलासा हुआ.