25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत की सूचना के बाद परिवार में पसरा मातम मृतक के माता-पिता ने जतायी हत्या की आशंका

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें मिली परिवार सुपौल जिले के मल्हनी पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो का निवासी मृतक के पिता ने कहा िक पुत्र शंभु जूस बना कर बेचने का काम करता था सुपौल में जमीन खरीद यहीं कारोबार करने की थी शंभु […]

  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें मिली
  • परिवार सुपौल जिले के मल्हनी पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो का निवासी
  • मृतक के पिता ने कहा िक पुत्र शंभु जूस बना कर बेचने का काम करता था
  • सुपौल में जमीन खरीद यहीं कारोबार करने की थी शंभु की इच्छा
सुपौल : दिल्ली के भजनपुरा में एक ही घर में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें मिलने वाला परिवार सुपौल जिले के मल्हनी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 02 का निवासी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक शंभु चौधरी के पिता महादेव चौधरी ने बताया कि उसका बेटा शंभु अपनी पत्नी सुनीता, बेटी कोमल एवं दो पुत्रों के साथ भजनपुरा में रहता था. शंभु जूस बना कर बेचने का काम करता था. शंभु इन दिनों घर आने वाला था. उसकी मंशा सुपौल में सड़क किनारे एक जमीन खरीद कर यहीं कारोबार करने की थी.
लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था. पुत्र व परिवार के पांच सदस्यों के खोने से विचलित माता-पिता ने पुत्र व उसके परिवार की हत्या की आशंका जाहिर की है. उन्होंने बताया कि शंभु ने जमीन खरीदने के लिए लाखों रुपये जमा कर रखे थे, ताकि सुपौल में जमीन खरीद कर रोजगार किया जा सके.
उन्होंने संदेह जाहिर किया कि इसी पैसे के खातिर किसी ने उसके बेटे व परिवार के पांचों सदस्यों की हत्या कर दी. बहरहाल यह मामला हत्या या आत्महत्या का है, ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पायेगा. पुलिस हत्या के अन्य बिंदुओं पर भी अनुशंधान कर रही है.
ताला तोड़कर घर में घुसी पुलिस
दिल्ली के भजनपुरा में बुधवार को एक घर में शंभू चौधरी, उनकी पत्नी सुनीता, बेटी कोमल, बड़ा बेटा सचिन और एक छोटा बेटा का शव पाया गया. जानकारी अनुसार उसके घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार यह परिवार कुछ समय पहले ही इस मकान में किराए पर रहने के लिए आया था. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी व तीन बच्चे मकान में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनकी किसी से दुश्मनी तो नहीं थी.
शंभु के माता-पिता मल्हनी स्थित पुस्तैनी घर में रहते हैं. जबकि उनका छोटा बेटा एवं बेटी-दामाद भी दिल्ली में ही अलग-अलग स्थानों पर रह कर जीवन-यापन कर रहे हैं. जानकारी मुताबिक पांच शव मिलने के बाद उसके भाई को खबर की गयी. जिसके पहुंचने के बाद शव की पहचान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें