सुपौल : बुधवार की देर रात एनएच 57 पर फुलपरास (मधुबनी) चौक पर सड़क दुर्घटना में सुपौल के सुखपुर निवासी राजीव कुमार सिंह (55 वर्ष) सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये, जबकि उनके साथ चल रहे बसबिट्टी निवसी राजीव कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना (30 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
मृतक मुन्ना का लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायल राजीव कुमार सिंह का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मौत की खबर के बाद मुन्ना के बसबिट्टी स्थित आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार एलआइसी सुपौल शाखा के विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह बुधवार को कार से अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल समस्तीपुर गये थे. उनके साथ निजी स्टॉफ मुन्ना भी था. लौटने के क्रम में रात लगभग 01:00 बजे फुलपरास चौक पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार रोड डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.
वहीं घटना के बाद घायल श्री सिंह को पटना भेज दिया गया, जबकि मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया. देर शाम तक मृतक की लाश सुपौल नहीं पहुंची थी.
जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतक मुन्ना के घर कोहराम मचा है. पत्नी चंचल देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मां गंधारी देवी रह -रह कर बेहोश हो जा रही थी. एलआइसी के अधिकारियों, कर्मचारी व अभिकर्ताओं ने मुन्ना के घर कर पहुंच कर परिजनों को ढाढस बंधाया और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया.