सुपौल : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जिले में दवा दुकानदारों का तीन दिवसीय बंद बुधवार से प्रारंभ हो गया. मांगों के समर्थन में दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज भी बुलंद किया. मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में लोहिया नगर चौक पर धरना-प्रदर्शन किया.
Advertisement
मांगों के समर्थन में दवा दुकानदारों की तीन दिवसीय बंदी शुरू, दवा को ले परेशान रहे मरीज
सुपौल : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जिले में दवा दुकानदारों का तीन दिवसीय बंद बुधवार से प्रारंभ हो गया. मांगों के समर्थन में दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज भी बुलंद किया. मौके पर […]
अध्यक्ष श्री यादव एवं सचिव प्रमोद कुमार कर्ण ने कहा कि वे लोग पीड़ित मानवता की सेवा के लिये दवा का व्यवसाय करते हैं. ताकि रोगियों को ससमय दवा उपलब्ध करायी जा सके. एसोसिएशन के सदस्य शहर से लेकर सुदूर गांव तक जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं. लेकिन इन बातों को नजर अंदाज करते हुए औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा कानून का हवाला देकर दवा व्यवसायियों का लंबे समय से शोषण किया जा रहा है.
कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में फार्मासिस्ट की समस्या का समाधान नहीं होने तक विभाग द्वारा लाइसेंसधारी दुकानदारों के साथ निरीक्षण के दौरान जारी उत्पीड़न को बंद करने, दुकानों का निरीक्षण ड्रग एक्ट में परिभाषित नियमों के अनुसार करने, निरीक्षण हेतु जारी विभागीय ज्ञापांक 262(15) को अविलंब निरस्त करने, तकनीकी गलतियों पर दंडित करने से पहले सुधार के लिये उचित समय देने, विभागीय निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता बनाये रखने हेतु दिशा-निर्देश जारी करने, लाइसेंस के नवीकरण में केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में चालान जमा करने में स्पष्ट दिशा-निर्देश देने एवं विभागीय निरीक्षण के उद्देश्य में सुधार व उत्पीड़न-शोषण बंद करने की मांगें शामिल है.
उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लेती है तो अगला आंदोलन अनिश्चितकालीन बंदी के रूप में होगा. बहरहाल दवा दुकानदार की तीन दिवसीय बंदी की घोषणा से मरीजों व परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें दवा के लिये भटकना पड़ रहा है. हालांकि संघ द्वारा आपातकालीन व्यवस्था के रूप में शहर में एक दुकान खुली रखी गयी है.
इस मौके पर अभिनय कुमार ठाकुर, आलोक कुमार, चंद्रकांत झा, सुजय कुमार मुखर्जी, ओम प्रकाश चौधरी, मो समशीर आलम, अभय कुमार, मुकेश स्वर्णकार, दीपक कुमार, शिव नारायण साह, कुंदन कुमार चौधरी, मनोज कुमार सिंह, पवन कुमार, शंकर कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार, अरूण कुमार चौधरी, कैलाश कुमार, ललित किशोर जायसवाल, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.
बंद रहीं प्रखंड क्षेत्र की सभी दवा दुकानें
राघोपुर. दवा दुकानदारों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय बंदी का प्रखंड क्षेत्र में काफी असर देखने को मिला. बंदी के पहले दिन प्रखंड क्षेत्र की सभी दवा दुकान बंद रही. जिसके कारण मरीजों को दवा खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि संघ द्वारा रेफरल अस्पताल राघोपुर के सामने एक दवा दुकान नेशनल फार्मा को इमरजेंसी सेवा के लिए खुला रखा गया था.
संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय हड़ताल का प्रथम दिन है और सभी दवा विक्रेता बंद के सफल आयोजन में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं. कहा कि अगर सरकार उनलोगों के मांगों पर विचार नहीं करती है तो बंदी अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी. इस दौरान दवा व्यवसायी संजय कुमार चौधरी, रोशन कुमार, छोटू साह, सिंटू यादव, नीरज झा, चिंटू चौधरी, शत्रुघ्न, मो रहमान, रघुनाथ गुप्ता, प्रदीप साह आदि मौजूद थे.
जन जीवन पर पड़ा व्यापक असर
जदिया. फार्मासिस्ट की समस्या का समाधान होने तक पूर्व की व्यवस्था लागू रहने देने, दवा दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पर रोक, दवा दुकानदारों के निरीक्षण में एकरूपता और पारदर्शिता रखने, विभागीय निरीक्षण के दौरान दवा दुकानदारों का शोषण व उत्पीड़न पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय दवा दुकान बंद का असर जदिया, कोरियापट्टी, पिलुवाहा, चरने में भी देखा गया.
बुधवार को सभी लाइसेंसी दवा दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. दवा दुकानें बंद रहने से इसका जनजीवन पर व्यापक असर देखा गया. मरीज दवा के लिए इधर-उधर भटकते रहे. बंद को सफल बनाने में इंद्रभूषण सिंह, रौशन, दीपक, चुन्नू सिंह, मिथलेश, टुनटुन साह, सुकुमार पाल, सुरेश शाह, नीरज सिंह, प्रमोद साह आदि दुकानदारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
पिपरा में भी बंद रहीं दुकानें
पिपरा. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा तीन दिनों तक दवा दुकान बंद के आह्वान पर बुधवार को सुबह से बाजार की दवा दुकानें बंद रही. दुकानदारों द्वारा इमरजेंसी सेवा के तहत मां मेडिकल दवा दुकान को खोला था. वहीं ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दवा दुकानदारों की दवा दुकानों को खुलवा कर खुले दुकानों का वीडियोग्राफी कर सुपौल की ओर निकल गये.
दवा दुकान बंद रहने से मरीजों को हुई परेशानी
छातापुर. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सुपौल के आह्वान पर बुधवार को मुख्यालय बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी दवा व्यावसाइयों ने हड़ताल पर रहकर अपनी दुकानों को बंद रखा. जिस कारण रोगियों और जरूरतमंदों को विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष केशव कुमार गुड्डू ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर लगातार तीन दिनों तक यह हड़ताल और बंदी जारी रहेगा.
अपातकालीन सेवा के लिए एक दुकान थाना के समीप मां मेडिकल खुली रहेगी. कोषाध्यक्ष रमाकांत झा रामुजी, जवाहर भगत बौआजी, पुष्पराज मोंटी, अजय पांडेय आदि ने बताया कि थोक व खुदरा दुकानों में फार्मासिस्ट की उपलब्धता अनिवार्य कर दिया गया है. तकनीकी गलती तथा निरीक्षण के नाम पर विभाग शोषण व उत्पीड़न करता है.
जिसके विरोध में बिहार केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के समर्थन में जिला एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल व बंदी किया गया. एसोसिएशन के सचिव अशोक भगत, लक्ष्मी प्रसाद साह, डॉ शत्रुघन प्रसाद सिंह, प्रदीप भगत, पंकज कुमार, अनिल साह, धर्मेन्द्र कुमार, शेखर रान, अनुपमा वर्मा आदि भी थे.
करजाईन में बंद रहीं दवा दुकानें
करजाईन. प्रदेश के थोक एवं खुदरा दवा विक्रेता को फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न तथा शोषण के विरोध में बुधवार को करजाईन बाजार की दवा दुकानें बंद रही.
बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय बंद के समर्थन में करजाईन, रतनपुर आदि जगहों पर दवा विक्रेताओं ने दुकानें बंद रखकर नारेबाजी की. दवा दुकानदारों ने सरकार की नीतियों पर रोष जताते हुए कहा कि सभी दवा दुकानदार सरकार की इस नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
इस मौके पर करजाईन बाजार दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शारदा, अनूप मिश्रा, महानंद यादव, प्रमोद देव, सुबोध सिंह, सुनील भगत, मन्नू भगत, मुकेश कुमार, किशोर कुमार, संतोष कुमार, जयंतो, हीरा दास, मनोज चेल, दिलीफ सिंह, विनोद कुमार, दीपेन राण, विजय मेहता, राजेश रंजन, जगत नारायण मेहता, कुंदन कर्ण आदि मौजूद थे.
एकजुट हुए दवा दुकानदार, बंद रखीं दुकानें
प्रतापगंज. बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र की सभी थोक एवं खुदरा विक्रेता दवा की दुकानें तीन दिन के लिए बंद हो जाने से दवा के लिए मरीज भटकते दिखे. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण चौरसिया ने बताया कि राज्य केमिष्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 22, 23 एवं 24 तारीख को थोक एवं खुदरा विक्रेता की दवा की दुकानें पूणतः बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि विभाग फर्माशिस्ट उपलब्धता के नाम पर तो कभी तकनीकी गलती के नाम पर दवा दुकानदारों का उत्पीड़न एवं शोषण करता आ रहा है. जिसके लिए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष अपनी सात सूत्री मांगों को रखा है.
बावजूद सरकार मांगों पर उचित निर्णय नहीं ले रही है. अगर सरकार मांगों का ससमय समाधान नहीं करती है तो अगला कदम अनिश्चितकालीन बंदी के रूप में होगा. मौके पर सचिव हरिवंश प्रसाद, बबलू झा, संतोष पंजियार, ज्योतिष महतो, नंदकिशोर महतो, श्याम नायक, मनोवर आलम, शम्भू झा, रमेश चौरसिया, रविंद्र चौरसिया सहित अन्य दवा दुकानदार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement