18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी,140 लीटर शराब जब्त, तीन गिरफ्तार, वाहन जब्त

सुपौल : उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीणों की मदद से सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से 07 गेलन देशी कच्ची शराब के साथ तीन कारोबारी को ऑटो सहित गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार कई दिनों से कारोबारी बलियासपट्टी गांव के रास्ते से अवैध कच्ची शराब की तस्करी कर रहे […]

सुपौल : उत्पाद विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीणों की मदद से सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से 07 गेलन देशी कच्ची शराब के साथ तीन कारोबारी को ऑटो सहित गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार कई दिनों से कारोबारी बलियासपट्टी गांव के रास्ते से अवैध कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा उत्पाद विभाग को दी जा रही थी.

जिसके बाद उत्पाद विभाग हरकत में आयी और विभाग ने अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव की अगुवाई में टीम गठित कर सैप के जवानों के साथ सिविल ड्रेस में कारोबारी के आने का इंतजार करने लगे. अन्य दिन भांति कारोबारी निश्चित ठिकाने से शराब का गेलन ऑटो में लादकर ले जा रहे थे. सैप के जवान ने चालक को रुकने का इशारा किया. लेकिन ऑटो चालक भागने लगा. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा.
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बलियासपट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी ऋषि कुमार एवं अनिल कामत के रूप में हुई. जिसके पास से प्लास्टिक के सात गेलन में 135 लीटर बोतल कच्ची देशी शराब बरामद हुआ.
वहीं अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बलहा निवासी पवन पासी को 05 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि कारोबारी को पकड़ने का प्रयास कई बार की गयी थी. लेकिन इस धंधे में नया चेहरा होने के कारण कारोबारी टीम को चकमा देने में सफल हो जाता था.
आवासीय परिसर से 53 बोतल शराब बरामद
वीरपुर. वीरपुर पुलिस द्वारा स्काउट एवं स्वान दस्ता के साथ की गयी छापेमारी में परमानंदपुर पंचायत के रानीपट्टी वार्ड 02 निवासी गजेंद्र पासवान के घर से 53 बोतल उमंग ब्रांड की नेपाली शराब बरामद की गयी. गुप्त सूचना मिली थी गजेंद्र पासवान अपने घर में शराब रख कर बेच रहा है.
सूचना के आधार पर जब सोमवार की रात पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की तो वह मौके से भाग निकला. पुलिस को उसके घर से एक बोरी में छुपाकर रखी गयी 300 एमएल की उमंग ब्रांड की 53 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर थाने लाई गयी. इस मामले में वीरपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में गजेंद्र पासवान को नामजद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें