21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 से 24 तक थोक व खुदरा दुकान बंद रखने का आह्वान

राघोपुर : विभिन्न मांगों के समर्थन में दवा दुकानदारों द्वारा बुधवार से आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने हेतु सोमवार की रात्रि सिमराही बाजार में दवा दुकानदारों की एक बैठक दवा दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक दवा […]

राघोपुर : विभिन्न मांगों के समर्थन में दवा दुकानदारों द्वारा बुधवार से आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने हेतु सोमवार की रात्रि सिमराही बाजार में दवा दुकानदारों की एक बैठक दवा दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिंदी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक दवा दुकानदारों की मांगों को सरकार नहीं मानती है, उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य के थोक दवा दुकानदारों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. जिसके विरोध में 22 से 24 जनवरी तक राज्य के सभी थोक एवं खुदरा दुकानदारों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है.
हालांकि इमरजेंसी सेवा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गुंजाइश रहेगी. बताया कि फार्मासिस्ट समस्या का सरकार द्वारा आज तक समाधान नहीं किया गया है. उनलोगों का मांग है कि विभाग द्वारा जारी किये गये सभी अनुज्ञप्तिधारी के साथ निरीक्षण के दौरान विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण को बंद किया जाय एवं इस नियम के आलोक में कार्यवाही पर राहत दिया जाय.
सरकार अगर थोक एवं खुदरा दवा दुकानदारों का मांगों को नहीं मानती है तो दवा दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं. मौके पर दवा दुकानदार संघ राघोपुर के कोषाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, सचिव रोशन कुमार, छोटू साह, सिंटू यादव, नीरज झा, शत्रुघ्न, मो रहमान, रघुनाथ गुप्ता, विकास यादव, प्रदीप साह सहित दर्जनों दवा दुकानदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें