सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के 21.60 किलोमीटर स्पर सिमरी गांव के समीप से मंगलवार के अहले सुबह एसएसबी बीओपी नरपतपट्टी के द्वारा गुप्त सूचना पर 936 बोतल शराब के साथ टेंपू एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया.
Advertisement
936 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर धराया
सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के 21.60 किलोमीटर स्पर सिमरी गांव के समीप से मंगलवार के अहले सुबह एसएसबी बीओपी नरपतपट्टी के द्वारा गुप्त सूचना पर 936 बोतल शराब के साथ टेंपू एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. जानकारी देते हुए भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया […]
जानकारी देते हुए भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि एसएसबी 45 वी वाहिनी नरपतपट्टी को अहले सुबह करीब 3:00 बजे गुप्त सूचना मिला की कोसी नदी के रास्ते नाव से स्पर संख्या 21.60 पर शराब का बड़ी खेप लाया गया है. जिसे टैंपू में लादकर कहीं दूसरे जगह ले जाया जाएगा.
जिसकी सूचना पर एसएसबी 45 वी वाहिनी के कंपनी प्रभारी अवनीश महतो के नेतृत्व में स्पेशल नाका टीम गठित किया गया. टीम में सअनि ठाको डोग, सार्चन्द्र कुमार, धीर सिंह तथा धोनी मुन्नाराम सहित अन्य के साथ स्पर संख्या 21.60 किलोमीटर के पास पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग नदी से बोरा लाकर टैंपू में लोड कर रहा है.
एसएसबी की गाड़ी देखकर सभी लोग टैंपू एवं बोरे को छोड़कर भागने लगा. मौके पर सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना नाम विनोद कुमार यादव उर्फ वीरेंद्र यादव बताया.
जिसकी पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के नरहा निवासी के रूप में की गई. बताया कि ऑटो की तलाशी ली गई तो 15 बोरी नेपाली दिलवाले शराब बरामद हुआ. बरामद शराब को गिनती किया गया तो 300 एमएल की 936 बोतल पाया गया. उन्होंने बताया कि बरामद शराब एवं जब्त ऑटो एवं गिरफ्तार व्यक्ति को थाना को सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष श्री भारती ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
तीन शराबियों को भेजा जेल
प्रतापगंज . मद्य निषेध कंट्रोल रूम पटना की सूचना पर सोमवार की रात पुलिस ने थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव से तीन शराबी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि सोमवार की शाम अवर निरीक्षक सत्येंद्र चंद्र उपाध्याय सशस्त्र बल के साथ गश्ती कर रहे थे.
पटना मद्य निषेध कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में सुरेंद्र यादव के घर पर तीन-चार लोग शराब सेवन कर हंगामा कर रहे हैं. गश्ती कर रहे अनि श्री उपाध्याय थानाध्यक्ष से इसकी सूचना पाते ही गढ़िया गांव स्थित सुरेंद्र यादव के घर पहुंचे तो देखा कि वहां कुछ लोग शराब पी रहे हैं.
पुलिस गाड़ी देखते ही वे सभी भागने लगे. लेकिन पुलिस बल के जवानों ने भाग रहे तीन लोगों को धर-दबोचा. गिरफ्तार शराबी में गढ़िया निवासी सुरेंद्र यादव, ललितग्राम ओपी क्षेत्र के लक्ष्मिनियां निवासी कैलू यादव और मधुबनी निवासी मो मुमताज उर्फ बेचन शामिल हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर जांच के लिए पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब सेवन की पुष्टि की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement