बलुआ बाजार : भीमपुर पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 07 लीटर देशी चुलाई शराब एवं दो बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया कारोबारी थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर चार निवासी लूटन मेहता उर्फ ललित मेहता बताया जा रहा है.
Advertisement
देसी व दो बोतल विदेशी शराब जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार
बलुआ बाजार : भीमपुर पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 07 लीटर देशी चुलाई शराब एवं दो बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया कारोबारी थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर चार निवासी लूटन मेहता उर्फ ललित मेहता बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार संध्या […]
जानकारी अनुसार संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने एक शराबी को लड़खड़ाते देख उसकी तलाशी ली. जिसके पास से रॉयल चैलेंजर 375 एमएल की दो बोतल शराब बरामद हुई. शराबी को मेडिकल पुष्टि हेतु नरपतगंज पीएचसी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की. वहीं दूसरी ओर भीमपुर पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी कर दो अलग अलग जगहों से 07 लीटर देशी चुलाय शराब बरामद किया.
हलांकि कारोबारी भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान भीमपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चपिन वार्ड नंबर पांच में बुच्ची सादा के द्वारा अपने घर से देशी चुलाय शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ उक्त तस्कर के घर पहुंचकर छापेमारी किया. लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा. उक्त तस्कर के घर से 04 लीटर देशी चुलाय शराब को बरामद किया. दूसरी ओर जीवछपुर वार्ड नंबर 11 से रंजीत मुखिया के घर से 03 लीटर देशी चुलाय शराब जब्त किया गया.
यहां भी कारोबारी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि दोनों जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. जिसमें 07 लीटर देशी चुलाय शराब को बरामद किया गया. बताया कि इनके खिलाफ कांड दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement